Asansol कन्यापुर सब -स्टेशन एक घंटे बंद रहेगा बंद, बिजली आपूर्ति होगी बाधित
बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol कन्यापुर सब -स्टेशन एक घंटे बंद रहेगा बंद, बिजली आपूर्ति होगी बाधित। बिजली विभाग द्वारा आवश्यक कार्य के लिए एक घंटे हेतु कन्यापुर सब स्टेशन को बंद किया जायेगा। इसके कारण शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित होगी। बताया जाता है कि इंजीनियरिंग कालेज में मतगणना केन्द्र के दौरान बिजली विभाग ने बिजली का इंतजाम किया था। अब उन उपकरणों को खोलने में परेशानी हो रही है। इसलिए एक घंटे का शट डाउन लिया जा रहा है।
बिजली विभाग सूत्रों ने बताया कि इस कारण शहर के कल्यापुर हाउसिंग, शारदापल्ली, जुबली मोड़ के आसपास, आसनसोल बाजार के कुछ इलाके में समेत शहर के बड़े हिस्से में बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है।