Asansol : कोयला लदे ट्रक के धक्के से युवक की मौत
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत कल्ला मोड़ इलाके में हुए एक सड़क हादसे में तरुण सिंह नामक एक युवक की मौत हो गई बताया जा रहा है कि तरुण सिंह इस क्षेत्र में चाय बेचकर किसी तरह अपना गुजारा किया करता था आज सुबह एक गाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई स्थानीय लोगों की मदद से उस गाड़ी को जब्त कर लिया गया है इस बारे में इस क्षेत्र के पार्षद और आसनसोल नगर निगम के बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा ने बताया कि उन्हें खबर मिली कि यहां पर एक सड़क हादसा हुआ है जिसमें तरुण सिंह नामक एक युवक की मौत हो गई
उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी दुखद बात यह है कि कुछ दिनों पहले उनकी पत्नी की भी मौत हो गई थी और उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं जो कि अब पूरी तरह से अनाथ हो गए हैं उन्होंने कहा कि अगर उनके कोई बड़ा बच्चा होता तो उसे नौकरी देने के बारे में सोचा जा सकता था लेकिन तीनों बच्चे छोटे हैं इसलिए अब वह इस बात पर विचार कर रहे हैं कि किस तरह से परिवार की मदद की जा सके उन्होंने कहा कि उनको यह नहीं पता कि उस ट्रक में क्या था लेकिन हादसे की वजह से तरुण सिंह की मौत हो गई
शव आसनसोल जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है और इसके बाद ही विचार किया जाएगा कि किस तरह से परिवार की मदद की जाए वही मृत तरुण सिंह के भाई वरुण सिंह ने बताया कि उनके भाई की आज मौत हो गई इससे पहले तरुण सिंह की पत्नी का भी देहांत हो गया था उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई कि उनके एक और छोटे भाई को कहीं पर नौकरी दे दी जाए ताकि वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें