तृणमूल कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस, सांसद – मंत्री हुए शामिल
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के राहा लेन स्थित टीएमसी के जिला पार्टी कार्यालय में आज देश का 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया यहां आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा मंत्री मलय घटक सहित इस क्षेत्र के तमाम वरिष्ठ टीएमसी नेता कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे सांसद और मंत्री को राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में सम्मानित किया गयायहां पर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सभी को देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि आसनसोल एक मिनी भारत है यहां पर सब मिलकर रहते हैं और देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यही भाईचारा सबसे जरूरी है ।
वही मंत्री मलय घटक ने भी सभी को देश के स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आसनसोल एक ऐसा शहर है जहां पर सभी धर्मो जातियों के लोग मिलजुल कर रहते हैं और देश के इस पावन अवसर पर हम सबको यही प्रतिज्ञा करनी चाहिए कि आगे भी हम लोग इसी तरह मिलजुल कर रहे इस मौके पर तृणमूल नेता अनिमेष दास, राजू अहलूवालिया, अभिनव मुखर्जी, अल्पसंख्यक सेल जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोनू, विंसेंट व्हीलर बिल्लू आदि उपस्थित थे।