Asansol : महावीर मंदिर के विकास एवं संचालन के लिए जल्द ट्रस्ट का निर्माण
ट्रस्ट किसी पूजा में नहीं करेगा हस्तक्षेप : अरुण शर्मा
बंगाल मिरर, आसनसोल : महावीर स्थान सेवा समिति के कार्यालय में राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक की अध्यक्षता में एक जरूरी बैठक की गई। महावीर स्वामी सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि मंदिर के विकास और संचालन के लिए जल्द ही ट्रस्ट बनाया जाएगा। ट्रस्ट में निर्णय लिया गया कि ट्रस्ट मंदिर में होने वाले किसी भी संस्था के पूजा में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा। पूजा जिस प्रकार से होती आ रही है,वह उसी प्रकार से होती रहेगी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि मंत्री मलय घटक ट्रस्ट के चेयरमैन होंगे। ट्रस्ट में शिल्पांचल के महावीर स्थान मंदिर से जुड़े हुए सभी सनातनी भक्त ट्रस्ट के सदस्य बन सकते हैं। उन लोगों से अनुरोध है कि इसमें शामिल होकर मंदिर के विकास में सहयोग करें। बैठक में मंत्री मलय घटक, निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, जगदीश प्रसाद केडिया, नथमल शर्मा, कन्हैयालाल शर्मा, सरदार कुलदीप सिंह सलूजा, विजय शर्मा, शंकर शर्मा, शंभू नाथ झा, विनोद गुप्ता, अमित छाबरा, डॉ. जे के सिंह, निरंजन शास्त्री, बासुदेव शर्मा, मुकेश अग्रवाल (पहचान), जीतू सिंह, मनीष भगत, प्रेमचंद् आदि उपस्थित थे।