SAIL ISP आधुनिकीकरण से पहले डीएम करेंगे जन सुनवाई
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: SAIL ISP आधुनिकीकरण से पहले डीएम करेंगे जनसुनवाई। बरानपुर स्थित स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के इस्को स्टील प्लांट के आधुनिकीकरण पर 35000 करोड रुपए खर्च करने की योजना है इससे इस प्लांट की क्षमता बढ़कर 7 मिलियन टन प्रति वर्ष हो जाएगी। वर्तमान में 2.5 मिलियन टन का प्लांट है इसमें 4.5 मिलियन टन का नया प्लांट लगाया जाएगा। इसके पहले जिला प्रशासन द्वारा 20 अगस्त को भारतीय भवन में जनसुनवाई की जाएगी।
आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन (इंटक) के महासचिव हरजीत सिंह ने यूनियन सदस्यों को संदेश जारी कर कहा है किसभी पदाधिकारियों, सामान्य परिषद, समिति सदस्यों, सक्रिय सदस्यों एवं सपोर्टर्स आप सभी को सूचित किया जाता है दिनांक 20/08/2024 मंगलवार सुबह 11:30 बजे भारती भवन में पश्चिम बर्दवान जिला अधिकारी द्वारा बर्नपुर में सेल आईएसपी में 7 मिलियन टन प्रोजेक्ट को लेकर एक पब्लिक हीयरिंग मीटिंग ( जन सुनवाई बैठक) का आयोजन किया गया है। इस नए प्रोजेक्ट को लेकर किए गए मीटिंग में बर्नपुर के सभी वर्ग के लोग मौजूद रहेंगे।
इस्को को भारत का पहला इस्पात संयंत्र होने की विरासत प्राप्त है। बर्नपुर में 2.5 मिलियन टन के बाद 4.5 मिलियन टन का नया प्रोजेक्ट आना हमारे लिए बहुत ही गौरवपूर्ण क्षण है जिससे कि बर्नपुर का कायाकल्प हो जाएगा। इस नए प्रोजेक्ट आने से रोजगार में प्रचुर वृद्धि, प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा, जिससे बेरोजगारी कम होगी , हेल्थ एंड स्वस्थ, शिक्षा, बाजार, का विकास होगा, परिवहन क्षेत्र का विकास होगा, स्मार्ट टाउनशिप का विकास होगा , लोगों के प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि होगी। तथा देश एवं राज्य की अर्थव्यवस्था में भी विकास होगा। भविष्य में बर्नपुर सेल आईएसपी विश्व स्टील के रूप में उभरेगा। और यह विकास की ओर अग्रसर होगा ।
अतः आप सभी से अनुरोध है कि आप सभी अपने अधिक से अधिक सपोर्टर के साथ सकारात्मक रूप से उचित समय पर भारती भवन पहुंचे और इस पब्लिक हियरिंग को सफल बनाएं। और अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर बर्नपुर सेल आईएसपी प्लांट के 7 मिलियन टन मॉर्डनाइजेशन प्रोजेक्ट को सपोर्ट करें।