Indian Bank ने नीलाम की गई संपत्ति को किया हैंडओवर
बंगाल मिरर, एस सिंह आसनसोल: Indian Bank ने नीलाम की गई संपत्ति को किया हैंडओवर। बैंक से कर्ज लेकर उसे न चुकाने वाले खाता धारकों पर इंडियन बैंक लगातार सख्ती बरत रही है। आसनसोल में करीब 14 लाख रुपए का लोन न चुकाने पर बैंक ने निवेदिता बनर्जी द्वारा गिरवी रखे गए संपत्ति की नीलामी कर दी इससे बैंक को 13 लाख हुए 3 महीने पहले हुई नीलामी के बाद आज उसके बोलीदाता को संपत्ति हैंडओवर किया गया।
इस मौके पर बैंक केवरिष्ठ प्रबंधक प्रवीण कुमार केनेतृत्व में मुख्य प्रबंधक दयानंद कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक सुधर कुमार, रिकवरी एजेंट राजीव बनर्जी आदि मौजूद थे। बैंक की ओर से बताया गया कि निवेदिता बनर्जी द्वारा इंडियन बैंक ( पूर्व में इलाहाबाद बैंक) अपकार गार्डेन शाखा से एक फ्लैट को गिरवी रखकर लोन लिया गया था लोन लिए राशि और ब्याज मिलकर बैंक का 14 लाख रुपए बकाया था बार-बार नोटिस देने के बाद भी जब भुगतान नहीं किया गया तो बैंक ने संपत्ति को अपने कब्जे में ले लिया और उसकी नीलामी की गई इस नीलामी से बैंक को 13 लाख रुपये प्राप्त हुआ पार्थो दे ने नीलामी में फ्लैट को लिया उन्हें आज हैंडओवर किया गया।