मिशन अस्पताल दुर्गापुर एवं दिविता आइ केयर अस्पताल द्वारा नियामतपुर मर्चेंट्स चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के सहयोग से चिकित्सा शिविर
बंगाल मिरर, नियामतपुर : मिशन अस्पताल दुर्गापुर एवं दिविता आइ केयर अस्पताल द्वारा नियामतपुर मर्चेंट्स चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के सहयोग से अग्रसेन भवन नियामतपुर में गुरुवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जांच के 456 लोगों ने पंजीकरण कराया था। मिशन अस्पताल के विशेषज्ञ टीम द्वारा जांच की कई। मिशन अस्पताल के डा. जे नाइक (कार्डियोलाजी), डा. अक्षय दास, ( क्रिटिकल केयर, जनरल और गैस्ट्रो मेडिसिन), डा. दीपेश धूत ( नेफ्रोलाजी ) डा. उर्मी सान्याल ( स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ), डा. तारकनाथ तरफदार ( ईएनटी ), डा. अर्नब चक्रवर्ती ( सर्जिकल आन्कोलाजी ) डा. ए चौधरी आर्थोपेडिक्स, डा. राशिद ( इमरजेंसी मेडिसिन ) , डा. श्रीकांत (कार्डियक सर्जरी ) द्वारा जांच की कई।इस दौरान मरीजों की सीबीजी, ईसीजी और इकोकार्डियोग्राफी भी की गई ।
नियामतपुर मर्चेंट्स चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के सदस्यों ने मिशन एवं दिविता अस्पताल तथा चैंबर सदस्यों को धन्यवाद दिया। मरीजों को मुफ्त दवाइयां वितरित करने के लिए अपोलो मेडिकल नियामतपुर के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर मिशन अस्पताल के निदेशक स्वास्थ्य डा. पार्थो पाल, जीएम मार्केटिंग अमित चौधरी, नियामतपुर फांड़ी प्रभारी अ फांड़ी प्रभारी अखिल मुखर्जी, नियामतपुर मर्चेंट्स चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के ध्यक्ष सचिन बलोदिया, महेंद्र संघई, सचिव संजय बसंल, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश डोकानिया, कोषाध्यक्ष योगेश पटेल, मनीष अग्रवाल, शरद गोयनका, आलोक गोयनका, राकेश साव और संजय दास, आसनसोल चैंबर के नरेश अग्रवाल, शंभू झा आदि उपस्थित थे।