राउरकेला मे डेफि की मीटिंग, डिप्लोमा अभियंताओ के मुद्दों पर मंथन
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : डेफी के पदाधिकारियों ने राउरकेला मे डिप्लोमा अभियंताओ के उत्थान के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा की। डेफी के सचिव जनसंपर्क गौरव शर्मा ने बताया की डिप्लोमा अभियंताओ के उत्थान के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। जूनियर इंजीनीयर पदनाम। E0 प्रोमोशन पॉलिसी की पात्रता डिप्लोमा अभियंताओ के लिए S6+5 साल के बजाय S6 ग्रेड किया जाए।साथ ही उनके कार्यानुभव के अंक को सेल मे जोइनिंग की तारीख से प्रति वर्ष के हिसाब से जोड़ा जाए।
बीटेक किये हुए डिप्लोमा अभियंताओ को उनकी अतिरिक्त योग्यता का लाभ दिया जाए। S11 ग्रेड मे कार्यरत डिप्लोमा अभियंताओं को एक्स्ट्रा इंक्रीमेंट दिया जाए। इन सभी मुद्दों पर सभी पदाधिकारियों ने सहमति जताई तथा इसके लिए रूप रेखा तैयार की गयी। इन विषयों के साथ ही प्लांट स्तर पर हो रही समस्याओं पर भी चर्चा की गयी।
गौरतलब हो की डिप्लोमा अभियंता लंबी समय से इन मांगों तथा अपने साथ हो रहे भेदभाव के लिए आवाज उठा रहे हैं। डेफि की मीटिंग मे अद्यक्ष श्री नरेंद्र नाथ दास, महासचिव श्री नंदकिशोर घोष बैराग्य, कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेश शर्मा, सहायक महासचिव श्री संदीप कुमार,सहायक सचिव प्रसासन श्री रास्मि रंजन, प्रांतीय सचिव श्री तन्मोय कुमार समल इत्यादि मौज़ूद रहे।