ASANSOL

Asansol सब डिविजनल मार्बल एंड हार्डवेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बने मुकेश तोदी, 33 सदस्यीय कमेटी गठित

बंगाल मिरर, आसनसोल : गुरुवार रात आसनसोल क्लब में आसनसोल सब डिविजनल मार्बल एंड हार्डवेयर एसोसिएशन की वार्षिक बैठक हुई ।  कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मिश्रा एसोसिएट्स के एच एन मिश्रा और आसनसोल क्लब के अध्यक्ष सोमनाथ विश्वाल, सचिव गोपाल अग्रवाल समेत गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान मुकेश तोदी को नया अध्यक्ष चुना गया । जो की 2024 से लेकर 2026 तक के कार्यकाल में यह जिम्मेदारी निभाएंगे। वही सोमनाथ ठाकुर सचिव,  द्वीजा सिंह कोषाध्यक्ष बने। ।

अध्यक्ष मुकेश तोदी ने कहा अगले दो वर्षों के कार्यकाल में वह संगठन को नहीं ऊंचाइयों तक ले जाने की कोशिश करेंगे और सबको साथ लेकर इस उद्योग से जुड़े सभी व्यापारी और अन्य लोगों के लिए कुछ ऐसा करना चाहेंगे जिससे आने वाले समय में इस व्यापार से जुड़े लोग नई बुलंदियों को छू सके । उन्होंने कहा कि अगले दो सालों में सभी अधूरे कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने बताया कि इस व्यापार से जुड़े लोगों को जो भी समस्याएं हैं उनके निराकरण की कोशिश की जाएगी। 

वहीं सचिव सोमनाथ ठाकुर ने भी आशा जताई की आने वाली दो सालों में संगठन नई ऊंचाइयों को छुएगा । उन्होंने इसमें संगठन के सभी सदस्यों का सहयोग मांगा। इस मौके पर नियामतपुर से राकेश बंसल आसनसोल से विनय शर्मा मिथुन गोराई श्रीनाथ मार्बल के मनीष अग्रवाल आनंद बोस विजय अग्रवाल शुभाशीष मुखर्जी सहित आसनसोल बराकर रानीगंज नियामतपुर के करीब 150 मार्बल व्यापारी उपस्थित थे।

नई कार्यकारिणी में कौन – कौन

 नई कमिटी कुछ इस प्रकार रही मुकेश तोदी,  अध्यक्ष विनय कुमार शर्मा अमित कुमार सराफ राकेश बंसल मिथुन गोराई वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है वही शुभाशीष मुखर्जी छएस डी चौहान और आनंद बर्मन को जॉइंट सेक्रेटरी बनाया गया है द्विजा सिंह कोषाध्यक्ष होंगे जबकि विजय शेख राज का और मनोज शाह सह कोषाध्यक्ष होंगे पब्लिक रिलेशंस ऑफीसर की जिम्मेदारी सरवन कुमार बरनवाल और आनंद बोस संभालेंगे। वही सत्यनारायण शंघाई मुख्य सलाहकार होंगे दूसरी तरफ अमित बनर्जी अशोक मिश्रा शुभाशीष सेनगुप्ता दलजीत सिंह और रंजन दत्त सलाहकार के रूप में कमेटी में शामिल हुए इस कमेटी में 22 एग्जीक्यूटिव मेंबर अमित प्रसाद अपूर्व मित्र बाबई मंडल विकास चौबे विमान शाह विश्वजीत राय चंदन मंडल दीनबंधु मुखर्जी कादिर हार्डवेयर नूरुद्दीन खान पवन साव रविकांत गुप्ता संजीत सेनगुप्ता शरद कुमार श्रॉफ स्वामी मुखर्जी शुभम अग्रवाल सुभाष राय सुनील अग्रवाल उत्तम गुप्ता विक्रम बरनवाल और विष्णु अग्रवाल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *