ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP कर्मियों को प्लांट जाने में होगी सुविधा, 29 करोड़ से बना फ्लाईओवर इस दिन शुरू

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: ( SAIL ISP News ) सेल आइएसपी की ओर से टनल गेट से प्लांट में प्रवेश करने के लिए नया फ्लाई ओवर ब्रिज और रोड का निर्माण किया गया है, इसका उद्घाटन सेल आईएसपी व डीएसपी की डीआईसी बीपी सिंह ने बीते 15 अगस्त की शाम विधिवत रूप से रोड की फीता काटकर और शिलापट्ट हटाकर किया था । लेकिन इसे शुरू नहीं किया गया था। सेल आईएसपी ने निर्देश जारी कर दिया है कि आगामी 2 सितंबर से यह ओवर्रब्रिज चालू हो जायेगा।

बर्नपुर में स्थित इस्को स्टील प्लांट रेल और सड़क नेटवर्क से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। निकटतम रेलवे स्टेशन साउथ ईस्टर्न रेलवे का बर्नपुर रेलवे स्टेशन है। मौजूदा सुरंग गेट की ओर से संयंत्र तक परेशानी मुक्त पहुंच के लिए, एक नए फ्लाईओवर की परिकल्पना की गई थी। टनल गेट की तरफ से प्लांट के अंदर तक यह फ्लाईओवर प्लांट तक आने-जाने के लिए निर्बाध पहुंच प्रदान करेगा। फ्लाईओवर प्लांट के टनल गेट के पास से शुरू होता है और मौजूदा दामोदर रोड के समानांतर चलता है और साउथ ईस्टर्न रेलवे ट्रैक को पार करते हुए टनल गेट के पश्चिमी तरफ से प्लांट की सीमा की ओर जाती है। इससे अब टनेल गेट पर रेलवे फाटक बंद होने के कारण कर्मियों को फंसना नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *