ASANSOLPURULIA-BANKURA

Adra मंडल में 2 से 8 तक ब्लॉक ट्रेनों का विनियमन

बंगाल मिरर, एस सिंह: आद्रा: दिनांक 02.09.2024 (सोमवार) से 08.09.2024 (रविवार) तक की अवधि के लिए संयुक्त (इंजीनियरिंग, ट्रैक्शन तथा सिग्नल) साप्ताहिक रॉलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन आद्रा मंडल में नियोजित किया गया है । परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा।

रदद् की गई ट्रेन

(1) 08680/08679 (आद्रा- मिदनापुर-आद्रा) मेमू  दिनांक- 03.09.2024, 06.09.2024 और 08.09.2024 को रद्द रहेगी।
(2) 08647/08648 (आद्रा- बाराभूम -आद्रा) मेमू  दिनांक- 07.09.2024 को रद्द रहेगी।

** मार्ग परिवर्तन**

(1) 18601 (टाटा-हटिया) एक्सप्रेस दिनांक- 02.09.2024, 04.09.2024, 05.09.2024, 06.09.2024 और 07.09.2024  को  चांडिल -पुरूलिया- कोटशिला-मुरी के बजाय चांडिल -गूंडा बिहार-मुरी के रास्ते चलेगी।
*शार्ट-टर्मिनेशन/शॉर्ट-ओरिजिनेशन
(1) 03594/03593 (आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल) मेमू दिनांक:- 05.09.2024 से 08.09.2024  तक आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगी।  इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-पुरुलिया-आद्रा के मध्य रदद् रहेगी।
(2) 18035/18036 (खडगपुर-हटिया-खडगपुर) एक्सप्रेस दिनांक:- 05.09.2024 से 07.09.2024  को आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगी।  18035 एक्सप्रेस का रेक 18036 एक्सप्रेस के जैसा ही कार्य करेगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-हटिया-आद्रा के मध्य रदद् रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *