Accident : ट्रक के धक्के से साइकिल सवार की मौत
बंगाल मिरर, जामुड़िया : सोमवार दोपहर को जामुड़िया के अखलपुर ब्रिज के पास एक गाड़ी की चपेट में आने से एक साइकिल सवार की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार जामुड़िया की तरफ से एक गाड़ी आ रही थी उसे समय अखलपुर ब्रिज के पास साइकिल सवार उसे गाड़ी की चपेट में आ गया जिससे घटनास्थल पर ही उसे व्यक्ति की मौत हो गई घटना के बाद वाहन चालक अपनी गाड़ी को लेकर चांदा की तरफ भागने की कोशिश करने लगा लेकिन मिस्सी डागा गांव पहुंचने पर वाहन चालक ने अनियंत्रित होकर बिजली के एक खंभे को टक्कर मार दी और गाड़ी पलट गई इस घटना में वाहन चालक को भी चोट आई



इस बारे में आसनसोल नगर निगम के पूर्व एम एम आई सी पूर्णशशि राय ने कहा कि जब वह घटना स्थल पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि एक गाड़ी की चपेट में आने से अखलपुर ब्रिज के पास एक साइकिल सवार की मौत हो गई इसके बाद जिस वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की घटना स्थल पर ही मौत हुई थी वह चांदा की तरफ फरार हो गया था लेकिन मिसिडांगा गांव में अनियंत्रित होकर गाड़ी एक बिजली के खंभे से टकरा गई और पलट गई जिसमें गाड़ी के चालक को भी छोटे आई हैं उसे इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया इसके बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई घटनास्थल पर जामुड़िया थाना श्रीपुर फांड़ी और ट्रैफिक गार्ड के अधिकारी पहुंच गए
- Asansol : वरिष्ठ व्यवसायी व समाजसेवी कन्हैया लाल शर्मा का निधन
- আসানসোল আর্য সংঘের ৩৩ বছরের কালিপুজো, উদ্বোধনে মন্ত্রী মলয় ঘটক
- Asansol : ओल्ड स्टेशन कल्चरल क्लब की काली पूजा का मंत्री एवं डीएम की उपस्थिति में भव्य उद्घाटन
- Asansol आर्य संघ काली पूजा एकता की मिसाल, मंत्री ने किया उद्घाटन
- আসানসোলে আপকার গার্ডেন কালিপুজোর উদ্বোধনে মন্ত্রী মলয় ঘটক