ASANSOLधर्म-अध्यात्म

आसनसोल गौशाला में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ 6 से

बंगाल मिरर, आसनसोल :  आसनसोल गौशाला में मुरारका परिवार द्वारा सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ 6 सितंबर से 12 सितंबर तक आयोजित किया जायेगा। इसे लेकर आसनसोल महावीर स्थान में आज प्रेस कांफ्रेंस कर महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा और आयोजक बालकृष्ण मुरारका ने संयुक्त रूप से इसकी जानकारी दी। इस मौके पर डा. जेके सिंह, मुकेश शर्मा आदि मौजूद थे। 

 उन्होंने बताया कि  कथा व्यास श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी आत्मप्रकाश जी महाराज के मुखारविन्द से रसमयी वाणी सभी आवांतुक भक्तों को सुनाई जाएगी। कथा का समय शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगी। इस मंगलमय आयोजन में मुरारका परिवार की ओर से आप सभी सपरिवार सादर आमन्त्रित है। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के मद्देनजर शोभा यात्रा 5 सितंबर सुबह 8 बजे, जीटी रोड, महावीर स्थान से गौशाला तक निकाली जाएगी।

उन्होंने बताया कि श्री भागवत कथा ज्ञानयज्ञ कार्यक्रम 6 सितंबर को सुखदेव जी का आगमन, कपील देव भगवान एवं ध्रुव चरित्र, 7 सितंबर को जड़ भरत कथा नाम महिमा एवं वामन भगवान का अवतार, 8 सितंबर को श्री राम अवतार एवं राम विवाह, 9 सितंबर को श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 10 सितंबर को बाल लीला एवं गोवर्धन पूजा छप्पन भोग, 11 सितंबर को महारास रूपमणी विवाह, 12 सितंबर को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष एवं कथा पूर्णाहुति 13 सितंबर हवन एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *