Asansol से गायब छात्रा मिली रांची में ? पुलिस रवाना
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के संत मेरी गोरेट्टी स्कूल की लापता छात्रा दिव्या का सुराग पुलिस को मिल गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिव्या आसनसोल से रांची चली गई थी। वहां पुलिस ने एक युवक के साथ उसे हिरासत में लिया है। आसनसोल साउथ पीपी पुलिस की टीम उसे लाने के लिए रांची रवाना हो गई है। वहीं पुलिस युवक को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर भी ला सकती है।
गौरतलब है कि दिव्या प्रति दिन की तरह सोमवार को स्कूल तो गई किन्तु फिर वापस घर नहीं लौटी । वह हाउसिंग की रहनेवाली है । सोमवार को छुट्टी के बाद स्कूल से दोपहर 1 बजकर 40 मिनट में निकली । उसके बाद कहां गई किसी को कुछ नहीं पता था। परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। शाम को इलाके के लोग साउथ पीपी में गये थे। वहीं पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर तलाशने में जुटी थी। पुलिस की मेहनत रंग लाई और शिकायत के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने उसका पता लगा लिया।