Asansol Garui River सौंदर्यीकरण के लिए 12 करोड़ का डीपीआर, अवैध घरों को जायेगा नोटिस
शहर में बनेंगे हैंगिंग गार्डेन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल शहर में अधिक बरसात होने पर गारूई नदी में उफान आने से बाढ़ की स्थिति हो जाती है। कुछ दिनों पहले नगर निगम की तरफ से कहा गया था की गारूई नदी के किनारे जो अवैध तरीके से घर बने हुए हैं उनको नोटिस दिया जाएगा। वहीं नदी को पुनरोद्धार कर सौंदर्यीकरण के लिए भी योजना तैयार की गई है। वहीं शहर के सौंदर्यीकरण के लिए पार्कों को पुनरोद्धार किया जायेगा तथा हैंगिंग गार्डन भी बनाये जायेंगे।
मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि संभवत नोटिस तैयार हो चुका है और बहुत जल्द नदी के किनारे अवैध तरीके से जिन्होंने घर बनाए हैं उनको नोटिस दिया जाएगा इसके साथ ही उन्होंने नदी की सफाई के लिए भी डीपीआर बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि लगभग 12 करोड रुपए का डीपीआर बनाया गया है जो भेजा जा रहा है इसके साथ स्थानीय स्तर पर भी छोटे-छोटे पैमाने पर नदी के साफ सफाई की जाएगी फिलहाल सृष्टि नगर से लेकर कल्याणपुर हाउसिंग तक नदी की सफाई की जाएगी और नदी के किनारे रेलिंग लगाया जाएगा ताकि शहर को सुंदर बनाया जा सके यह काम धीरे-धीरे पूरी नदी के किनारे किया जाएगा और पूरी नदी को साफ किया जाएगा।
वहीं उन्होंने नदी या नालों में गंदगी को लेकर लोगों से भी जागरूक होने की अपील की उन्होंने कहा कि नगर निगम के कर्मचारी तो अपना काम कर रहे हैं लेकिन ऐसा देखा जाता है कि किसी नाली की सफाई होते ही जैसे ही नगर निगम के कर्मचारी वहां से हटे तो स्थानीय लोगों द्वारा वहां पर फिर गंदगी फेंकी जाती है इस वजह से शहर को साफ सूथरा रखने में काफी परेशानी हो रही है उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वह अपने शहर को साफ सुथरा रखने में नगर निगम का सहयोग करें। वही उन्होंने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण पर भी जोर दिया जा रहा है लोको टैंक मोड़ से लेकर जुबली मोड तक शहर के सौंदर्यीकरण पर जोर दिया जा रहा है इसके लिए तकरीबन 29 लाख रुपए की लागत आएगी। पुराने पार्क को का जीर्णोद्धार किया जाएगा और कहीं हैंगिंग गार्डन भी बनाए जाएंगे