ASANSOL

Howrah – Gaya Vande Bharat नियमित सेवा 18 से, जानें किराया

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Howrah – Gaya Vande Bharat ) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 सितंबर को देश के विभिन्न हिस्सों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखायेंगे। पूर्व रेलवे के क्षेत्र में भी 3 वंदे भारत ट्रेनों की शुरूआत होगी।  हावड़ा – गया वंदे भारत एक्सप्रेस, देवघर – वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस और हावड़ा – भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस । वंदे भारत का किराया शायद ही रेलयात्रियों को भायेगा। क्योंकि इस रूट पर चलनेवाली अन्य ट्रेनों में किराया काफी कम है। वहीं पटना रूट की तुलना में इस रूट पर यात्रियों की संख्या कम है। भविष्य में इस ट्रेन को बनारस तक बढ़ाने पर यात्रियों की संख्या बढ़ सकती है।

हावड़ा से गया : चेयर कार 1355, एक्जीक्यूटिव चेयरकार 2415

आसनसोल से गया : चेयर कार 1035, एक्जीक्यूटिव चेयरकार 1770

धनबाद से गया : चेयर कार 935, एक्जीक्यूटिव चेयरकार 1565

गया से हावड़ा : चेयर कार 1300, एक्जीक्यूटिव चेयरकार 2365

गया से धनबाद : चेयर कार 670, एक्जीक्यूटिव चेयरकार 1285

गया से आसनसोल : चेयर कार 770, एक्जीक्यूटिव चेयरकार 1490

हावड़ा से आसनसोल : चेयरकार 725

हावड़ा से धनबाद : चेयरकार 825

हावड़ा से कोडरमा : चेयरकार 1030

Howrah – Gaya Vande Bharat Time Table

हावड़ा से गया के बीच वंदे भारत ट्रेन चलेगी। 15 सितंबर को इसका उद्घाटन होगा। यह ट्रेन गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन हावड़ा से 6:50 सुबह में खुलेगी. दुर्गापुर में 8 : 28, आसनसोल में 8 : 53, धनबाद 9 :43 पारसनाथ 10 : 13 कोडरमा 10 : 58 और दोपहर 12 : 30 बजे गया पहुंचेगी वहीं वापसी में दोपहर 3 : 15 में यह ट्रेन गया से खुलेगी, धनबाद शाम 6 बजे, आसनसोल 6 : 48 बजे, दुर्गापुर 7 : 11 बजे और रात करीब 9 :05 बजे हावड़ा पहुंचेगी । यह ट्रेन 16 कोच की होगी। इस क्षेत्र में यह इतनी बड़ी पहली वंदे भारत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *