Asansol में Howrah – Gaya Vande Bharat का स्वागत, किराया आम जनता की पहुंच से दूर
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Howrah – Gaya Vande Bharat ) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के विभिन्न हिस्सों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। हावड़ा – गया वंदे भारत एक्सप्रेस, देवघर – वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस और हावड़ा – भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस । वंदे भारत का किराया शायद ही रेलयात्रियों को भायेगा। क्योंकि इस रूट पर चलनेवाली अन्य ट्रेनों में किराया काफी कम है। वहीं पटना रूट की तुलना में इस रूट पर यात्रियों की संख्या कम है। आसनसोल स्टेशन पर गया से हावड़ा जा रही वंदे भारत के स्वागत में कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। मौके पर समाजसेवी पवन गुटगुटिया, भाजपा नेता अभिजीत राय एवं रेलमंडल के अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को सही मायने में विकसित बनाने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं उन्होंने कहा कि बंगाल के प्रति भी नरेंद्र मोदी का विशेष स्नेह है वह हमेशा चाहते हैं कि पूरे देश के साथ-साथ बंगाल भी तरक्की करें इसलिए रेलवे की परियोजनाओं में बंगाल को ज्यादा से ज्यादा सम्मिलित किया जाता है आसनसोल के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि एक और वंदे भारत ट्रेन का परिचालन आसनसोल रेलवे स्टेशन से होगा यही इस बात का सबूत है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के लिए आसनसोल का क्षेत्र कितना महत्व रखता है
Vande Bharat Fare
हावड़ा से गया : चेयर कार 1355, एक्जीक्यूटिव चेयरकार 2415
आसनसोल से गया : चेयर कार 1035, एक्जीक्यूटिव चेयरकार 1770
धनबाद से गया : चेयर कार 935, एक्जीक्यूटिव चेयरकार 1565
गया से हावड़ा : चेयर कार 1300, एक्जीक्यूटिव चेयरकार 2365
गया से धनबाद : चेयर कार 670, एक्जीक्यूटिव चेयरकार 1285
गया से आसनसोल : चेयर कार 770, एक्जीक्यूटिव चेयरकार 1490
हावड़ा से आसनसोल : चेयरकार 725
हावड़ा से धनबाद : चेयरकार 825
हावड़ा से कोडरमा : चेयरकार 1030
Howrah – Gaya Vande Bharat Time Table
हावड़ा – गया वंदे भारत 18 सितंबर से गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन हावड़ा से 6:50 सुबह में खुलेगी. दुर्गापुर में 8 : 28, आसनसोल में 8 : 53, धनबाद 9 :43 पारसनाथ 10 : 13 कोडरमा 10 : 58 और दोपहर 12 : 30 बजे गया पहुंचेगी वहीं वापसी में दोपहर 3 : 15 में यह ट्रेन गया से खुलेगी, धनबाद शाम 6 बजे, आसनसोल 6 : 48 बजे, दुर्गापुर 7 : 11 बजे और रात करीब 9 :05 बजे हावड़ा पहुंचेगी । यह ट्रेन 16 कोच की है। साधारण तौर पर वंदे भारत 8 कोच की है।