Asansol में घड़ियों के शोरूम HELIOS का उद्घाटन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के आश्रम मोड़ के निकट पार्वती शॉपिंग आर्केड में विभिन्न प्रसिद्ध ब्रांड के घड़ियों के शोरूम हेलियोस का उद्घाटन आसनसोल के उद्योगपति एवं समाजसेवी बिजय शर्मा ने फीता काटकर तथा दीप जलाकर किया। इस मौके पर शोरूम मालिक रामकृष्ण मुखर्जी, आरबीएम वाचेस के ईस्ट जोन रिटेल प्रमुख उपल सेनगुप्ता, विशाल मिहारिया आदि उपस्थित थे।
उपल सेनगुप्ता ने कहा कि हेलियोस का यह 37 वां शोरूम पूर्वी क्षेत्र में है । यहां अधिकांश नामी गिरामी कंपनियों की घड़ियां उपलब्ध है। उद्घाटन के मौके पर तीन दिनों के लिए आकर्षक छूट तथा हर खरीदारी पर उपहार भी दिया जा रहा है।