KULTI-BARAKAR

Jharkhand Border पर क्यों रोके वाहन ? विधायक ने मांगी ऑर्डर कॉपी, पुलिस से बहस

बंगाल मिरर, कुल्टी : बंगाल – झारखंड सीमा स्थित डीबूडीह चेकपोस्ट पर कल से ही एक तरह से नाकेबंदी कर दी गई है। भारी वाहनों को बंगाल में प्रवेश नहीं करने देने का आरोप ट्रक चालक लगा रहे हैं। जिसके बाद कोलकाता – दिल्ली हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। हालांकि डीसीपी ट्रैफिक पीवीजी सतीश ने कल कहा था कि सिर्फ बाढ़ प्रभावित मिदनापुर की ओर जानेवाले वाहनों को रोका जा रहा है। आज सुबह  बीजेपी विधायक डा. अजय पोद्दार बंगाल झारखंड सीमा डुबुरडीही के नाका चेक पोस्ट पर आये।

उन्होंने नाका पोस्ट पर कार्यरत पुलिसकर्मियों से बात की और बॉर्डर सील होने का कारण जानना चाहा पुलिस की ओर से सीमा सील के लिखित आदेश की प्रति वह नहीं दिखा सके तो विधायक सड़क पर उतर गये। उन्होंने  ड्राइवरों को जाने के लिए कहा. इस पर उनकी पुलिस से बहस हो गई. विधायक अजय पोद्दार ने कहा कि पुलिस के आला अधिकारियों ने उनसे कहा कि आज शाम तक बॉर्डर खोल दिया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि अगर शाम तक सीमा नहीं खोली गई तो वह शाम में फिर आन्दोलन करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *