रेलपार में पानी की मांग पर घंटो सड़क जाम
बंगाल मिरर, आसनसोल: रेलपार में पानी की मांग पर घंटो सड़क जाम। आसनसोल शहर के विभिन्न हिस्सों में पानी की समस्या देखी जा रही है कल रात रेलपार के बालबोधन इलाके के लोग पानी की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए। आक्रोशित नागरिकों ने बल्बोधन स्कूल के निकट सड़क जाम कर दिया। कई घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण नागरिकों को भी परेशानी हुई पुलिस एवं नेताओं के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया।
आंदोलन कर रहे नागरिकों ने आरोप लगाया कि इलाके में बीते तीन-चार दिनों से पानी की समस्या है वैसे तो पानी की समस्या सब समय बनी रहती है लेकिन हाल में यह ज्यादा गहरा गई है जिसके कारण उन्हें भारी परेशानी हो रही है इलाके के सड़के भी जर्जर हो चुकी हैं। कोई उनके सुध लेने वाला नहीं है नेता सिर्फ वोट के समय नजर आते हैं उसके बाद जनता से उनका कोई मतलब नहीं रह जाता है