Asansol : नाबालिग का अपहरणकर्ता शकील चेन्नई से गिरफ्तार
बंगाल मिरर,आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत उत्तर धधका, लाल बंगला इलाके की निवासी 15 साल की नाबालिग का अपहरण बीते 9 सितंबर को हुआ था। इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जांच अधिकारियों ने चेन्नई से आरोपी मोहम्मद शकील अंसारी को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर अपहृत नाबालिग को बरामद किया गया। आरोपी को आसनसोल जिला अदालत में पेशकिया गया। सीजेएम कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर उसे
14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
उसे रविवार को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष पेश किया गया।गौरतलब है कि नवादा (बिहार) का निवासी मोहम्मद शकील आसनसोल में अपने एक रिश्तेदार के घर आया था। उसी दौरान वह नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया। परिजनों की शिकायत पर
आसनसोल नॉर्थ थाना में कांड संख्या 441/24 में बीएनएस की धारा137(2)/140(3) के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी Asansolदर्ज हुई। पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी को चेन्नई से पकड़ाऔर नाबालिग को भी बरामद किया।