पूर्व बर्द्धमान की डीएम का तबादला
बंगाल मिरर, बर्द्धमान: राज्य में प्रशासनिक स्तर पर कुछ फिर बदल किए गए हैं पूर्व बर्दवान की जिला शासक के राधिका अय्यर का तबादला कर दिया गया है ।उन्हें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का वरिष्ठ विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं मिदनापुर की डिविजनल कमिश्नर तथा वेस्ट बंगाल स्टेट रूरल लाइवलीहुड मिशन की स्टेट मिशन डायरेक्टर एवं सीईओ रही आएशा रानी ए ( IAS Ayesha Rani A )को पूर्व बर्द्धमान का डीएम नियुक्त कर दिया गया है।



