किसने रोका बुलडोजर ? श्रेय लेने की मची होड़
बंगाल मिरर, आसनसोल: चितरंजन रेल इंजन कारखाना द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में चितरंजन के अमला दही बाजार में करीब डेढ़ सौ अतिक्रमण कर बनाए गए दुकानों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही थी। दुकानदारों ने खुद ही दुकान हटाना शुरू भी कर दिया था लेकिन इसके बाद पहले बुधवार को तृणमूल के विधायक एवं आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिले का महाप्रबंधक से मिला और अभियान को पूजा तक स्थापित करने का अनुरोध किया था। वहीं गुरुवार को भाजपा विधायक डॉ अजय पोद्दार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गम से मिला और अभियान को स्थगित करने का अनुरोध किया फिलहाल चिरका ने पूजा तक की मोहलत दे दी है इसके बाद अब यह श्रेय लेने की होल मच गई है कि अतिक्रमण पर बुलडोजर को किसने रोका है।




वहीं आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्र पाल कहां पीछे रहने वाली थी उन्होंने तो सीधा रेल मंत्री को ही पत्र लिख दिया और अब वह कह रही है कि रेल मंत्रालय से उन्हें आश्वासन मिला की पूजा तक कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। अब सब की अपनी डफली अपना राग है बाकी तो अब जनता को समझना है और यह तो आने वाला वक्त ही बताया कि बुलडोजर को कौन कितने वक्त तक रोक पाएगा।