तालपोखरिया अपर प्राइमरी स्कूल में मेयर प्रतिनिधि के रूप में मो. कमाल को नियुक्त किया
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के तालपोखरिया अपर प्राइमरी स्कूल में मेयर प्रतिनिधि के रूप में मो. कमाल को नियुक्त किया गया। जावेद इकबाल को हटाकर मो. कमाल को मेयर ने अपने प्रतिनिधि के तौर पर नियुक्त किया। मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी ने मो. कमाल को नियुक्ति का पत्र मो. कमाल को सौंपा।