तेजस्विनी क्लब ने जीता गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट
बंगाल मिरर, आसनसोल : कुमारपुर युवक संघ क्लब की ओर से कुमारपुर युवक संघ गोल्ड कप 2024 का छठा संस्करण का आयोजन दिनांक 28 सितंबर 2024 में कुमारपुर के ग्राउंड में फाइनल फुटबॉल मैच खेला गया ।इस रनिंग फुटबॉल टूर्नामेंट में हैप्पी स्पोर्टिंग क्लब एवम तेजस्विनी 11 नॉर्थ समुदा के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें तेजस्विनी 11 नरसमुदा ने दो शून्य से जीत हासिल की । फुटबॉल मैच का उद्घाटन आसनसोल म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के चेयरमैन श्री अमरनाथ चटर्जी ,वार्ड काउंसलर श्री दिलीप बराल, क्लब के अध्यक्ष श्री आकाश मुखर्जी, क्लब के उपाध्यक्ष श्री मुकेश तोदी, क्लब के सचिव आर्को सेन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी श्री विजय शर्मा श्री विमल मिहरिया डॉ रहमान एवं जनेक्स के सचिव श्री पूर्णेन्दु चौधरी उपस्थित थे।




सभी अतिथियों ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी एवं खेल शुरू करने का आह्वान किया। विजेता टीम को चेयरमैन श्री अमरनाथ चटर्जी ,दिलीप बैरल एवं मुकेश तोदी ने ट्रॉफी प्रदान की। इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए हजारों की संख्या में कुमारपुर ग्राम के दर्शकगण थे। सागर ,विश्वजीत, विवेक राहुल नितेश एवं ऋतिक की अहम भूमिका खेल परिचालन में थी। इस खेल के प्रोजेक्ट के रूप में न्यू जयपुर मार्बल हाउस, मिडवेस्ट अस्पताल और अन्य थे
