वार्ड 58 में 110 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान
बंगाल मिरर, आसनसोल, : पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 58 मे सोमवार को सुभकामना सम्मान समारोह कार्यक्रम का दूसरी बार आयोजन किया गया, जिस कार्यक्रम मे वार्ड संख्या 58 के तृणमूल पार्षद संजय नोनिया सहित कुलटी विधान सभा के कई गणमान्य व्यक्तियों द्वारा माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के मेघावी छात्र और छात्राओं को पुरस्कृत किया गया, इस दौरान छात्र और छात्राओं के अभिभावक भी उनके साथ इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहे और अपने बच्चों को पुरस्कृत होता देख खुद को गौरवान्वित भी महसूस किये।
वार्ड संख्या 58 के धेमोमेन कोलियरी इलाके मे आयोजित इस कार्यक्रम मे इलाके के तृणमूल पार्षद संजय नोनिया ने बताया की कुलटी विधानसभा इलाके के कुल 28 वार्डों के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के कुल 110 मेघावी छात्र और छात्राओं को पुरसस्कृत किया गया है, इससे पहले भी उन्होने कुलटी विधानसभा के नियामतपुर स्थित एक मैरेज हॉल मे सुभकामना सम्मान समरोह का पहला कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिस कार्यक्रम मे करीब 200 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक मेघावी छात्र और छात्राओं को पुरस्कृत किया गया, उन्होने यह भी कहा की अभी तक कुलटी विधानसभा के कुल 28 वार्डों से 300 से ऊपर माध्यमिक व उच्च माध्यमिक छात्र और छात्राओं को पुरस्कृत किया जा चूका है,
आने वाले समय मे और भी ऐसे मेघावी छात्र और छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा और उनका सम्मान भी किया जाएगा, जिससे वह कुलटी ही नही बल्कि आने वाले समय मे आसनसोल सहित पश्चिम बंगाल का नाम पुरे विश्व तक रोशन कर सकें, उन्होने कहा इस कार्यक्रम के तहत वह छात्र और छात्राओं को सिक्षा के प्रति और भी उत्साहित करना चाहते हैं, उनके अंदर और भी ऊर्जा भरना चाहते हैं, जिनको देख कर अन्य छात्र और छात्राएं प्रेरणा ले सकें, इस मौके पर राहुल इंटर प्राइजेश के बिजनेश हेड आनंद कांत, बिनोद साव, सुजीत सिंह, धर्मवीर नोनिया, अनिल सिन्हा, सैयद शाहिद अनवर, महेश भारती, विकाश सिंह, अजित चौहान, सहित मेघावी छात्र -छात्राओं के अभिभावक सहित कई गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित थे