वार्ड 23 के निवासियों ने मेयर से गुहार लगाई
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के वार्ड 23 नंबर निवासियों ने आज आसनसोल नगर निगम मुख्यालय पहुंचकर मेयर विधान उपाध्याय से मुलाकात की और पानी की कमी की समस्या को लेकर उनसे इसके निराकरण का अनुरोध किया इस बारे में 23 नंबर वार्ड के निवासियों ने कहा कि पिछले 4 महीने से उनके इलाके में पानी की समस्या है कई बार स्थानीय पार्षद और नगर निगम से गुहार लगाई गई है लेकिन पार्षद का कहना है कि उन्होंने उनकी समस्याओं के बारे में नगर निगम को बता दिया है नगर निगम की तरफ से ही कोई कार्रवाई की जाएगी ऐसे में आज वह मेयर से मिलने आई हैं मेयर से अनुरोध करने आई है कि उनके इलाके में पानी की समस्या को दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि पानी नहीं रहने से लोगों को भारी दिक्कतें पेश आ रही हैं
वहीं मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि आज 23 नंबर वार्ड की कुछ महिलाएं उनसे मिलने आई थी उनके इलाके में पानी की समस्या है उन्होंने कहा कि इंजीनियर को निर्देश दे दिया गया है कल्याणपुर सैटलाइट टाउनशिप से उनके इलाके में पानी का कनेक्शन किया जाएगा लेकिन उसके लिए एक से डेढ़ महीना समय लगेगा तब तक उस इलाके में पानी की समस्या को दूर करने के लिए वैकल्पिक इंतजाम किया जाएगा