Abhinav Shaw ने विश्व चैंपियनिशिप में गोल्ड मेडल जीता
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के युवा शूटर अभिनव साव ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा से पूरी दुनिया में न सिर्फ शिल्पांचल बल्कि देश को गौरव दिलाया है। दक्षिण अमेरिकी देश पेरू के लीमा में चल रहे आइएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनिशिप के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के टीम इवेंट में भारत ने गोल्ड मेडल जीता। इस टीम में आसनसोल के अभिनव साव ने भी निशाना साधा।
नेशनल राइफल एसोसिएशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष वीके ढल्ल ने बताया कि विश्व चैंपियनशिप 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में भारत ने गोल्ड जीता। इसमें आसनसोल राइफल क्लब के अभिनव साव ने भी निशाना साधा । यह शिल्पांचलवासियों के लिए गर्व की बात है। अन्य स्पर्धा में अभिनव पांचवें और सातवें स्थान पर रहे। अभिनव के शानदार प्रदर्शन पर संत विंसेंट स्कूल के प्राचार्य रवि विक्टर, उसके दादा रामचंद्र साव एवं शिल्पांचल के विभिन्न वर्ग के लोगों ने खुशी जताई।