छोटादिघारी यूनाइटेड क्लब काली पूजा पंडाल के लिए खूंटी पूजा
बंगाल मिरर, बर्नपुर: दुर्गापूजा की तैयारी तो पूरी हो गई है, अब कालीपूजा की भी तैयारी आरंभ हो गयी। न्यूटाउन स्थित छोटादिघारी यूनाइटेड क्लब की ओर से काली पूजा पंडाल के लिए खूंटी पूजा का आयोजन रविवार को हुईं। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष सह पार्षद अनूप माझी ने खूंटी पूजा कर इसकी शुरूवात की। इस दौरान इस पूजा कमेटी में बांस से निर्मित पंडाल जो काल्पनिक मंदिर के तर्ज पर बनाया जा रहा है। इसमें पंडाल में बांस की कलाकृति विसेष तौर पर दिखेगी।
वही प्रतिमा का निर्माण रंजीत पाल मोहीशिला द्वारा हो रहा है, जबकि विद्युत की साजो सज्जा भी काफी आकर्षनीय रहेगी। वही इस पूरे पूजा के लिए 12 लाख रुपये का बजट रखा गया है। इस क्लब द्वारा रक्तदान शिविर भाई दूज के दिन होगी। इस दौरान क्लब की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष श्यामल आईच, उपाध्यक्ष सोमनाथ माजी, प्रणव बनर्जी, रंजीत सिंह, अशोक चौधरी, समरेश कोनार, अनूप पुरोकायस्त, आशीष मुखर्जी, सचिव आनंद उपाध्याय मौजूद थे।