ASANSOL

मुखर्जी परिवार द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा सिल्वर जुबली दुर्गापूजा

बंगाल मिरर, आसनसोल  : आसनसोल के श्रीपल्ली श्री संघ क्लब के सामने मुखर्जी परिवार इस वर्ष 25वां दुर्गापूजा बड़े हर्षोल्लास के साथ माना रहा है। इस सिल्वर जुबली में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। इस संदर्भ में मुखर्जी परिवार के मुखिया मृत्युंजय मुखर्जी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी उनका परिवार मां शारदीय की पूजा का संकल्प लिया है। 25 वां वर्ष को सिल्वर जुबली के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा। 

कहा कि पूरा के दौरान चारो दिन कुछ सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। उन्होंने शिल्पांचल वासियों से अनुरोध किया कि आप सब हृदय से मां शारदीय की पूजा में सम्मिलित हों, मिल-जुलकर उत्साह मनाएं। सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन कार्यक्रम की सूची –

सांस्कृतिक कार्यक्रम और मनोरंजन जैसे प्रवाह

9 को महा षष्टी, 10 को महा सप्तमी, 11 को महाअष्टमी और महा नवमी, 12 को महा दशमी, 13 को एकादशी (सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता, सभी के लिए ) कार्यक्रम सूची / प्रतियोगिता 13.10.2024 (रविवार)–शाम 7:00 बजे से, 1. गीत प्रतियोगिता, कराओके (सभी के लिए ) प्रथम पुरस्कार -रु. 2000/-, द्वितीय पुरस्कार -रु. 1500/-, तृतीय पुरस्कार -रु. 1000/-,)

2. गो एज यू लाइक(सभी के लिए) प्रथम पुरस्कार- रु.1000/- द्वितीय पुरस्कार- रु.700/- तृतीय पुरस्कार- रु.500/-)

3. क्विज प्रतियोगिता हर सही उत्तर पर स्पॉट गिफ्ट दिया जायेगा। आइये दुर्गा पूजा उत्सव की इस रजत जयंती को अपने शुभ उपहारों से यादगार बनाएं। मृत्युंजय मुखर्जी ने कहा कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कृपया संपर्क करें – फोन नं. 8617874632/7001708011। वहीं 14 को त्रयोदशी को मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *