Asansol : मेला में फायरिंग ! जांच में जुटी पुलिस
बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol : मेला में फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस। आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत डिपोपाड़ा इलाके में दुर्गा मंदिर के पास मेला में दुकानदार के साथ हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति पर पूजा पंडाल के सामने फायरिंग करने का आरोप लगा है इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है वहीं घटना की कुछ तस्वीरें सीसीटीवी में भी कैद हुई है जिसमें एक युवक के हाथ में बंदूक जैसा कुछ देखा जा रहा है लोगों ने दावा किया कि स्थानीय राजू नामक व्यक्ति ने दुकानदार से विवाद के बाद फायरिंग की उसके बाद वह फरार हो गया शिकायत पाकर आज सुबह पुलिस छानबीन के लिए पहुंची।
स्थानीय लोगों ने दावा किया कि राजू अक्सर इलाके में अशांति फैलाता है। वह पहले भी इस तरह की घटनाएं कर चुका है कल रात मेले में उसका किसी दुकानदार के साथ विवाद हुआ था इसके बाद उसने बंदूक निकालकर हवाई फायरिंग कर दी उसके बाद वह घटना सबसे फरार हो गया लोगों ने रात में ही पुलिस को सूचना दी थी पुलिस आई छानबीन कर गई। इस घटना से इलाके में दहशत के साथ लोगों में आक्रोश है उनकी मांग है कि पुलिस मामले की सटीक जांच कर कार्रवाई करें