चंकी सिंह को पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित, दी विजय दशमी की शुभकामनायें
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के उषाग्राम स्थित महावीर स्थान दुर्गा मंदिर में विजय दशमी के उपलक्ष्य में पगड़ी वितरण का कार्यक्रम रविवार शाम को आयोजित किया गया। इस दौरान टीएमसी जिला सचिव युवा नेता चंकी सिंह को मंदिर कमेटी द्वारा पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। यहां मंदिर कमेटी के जितेन्द्र सिंह समेत अन्य तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे। चंकी सिंह ने सभी को विजय दशमी की शुभकामनायें दी। पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार को त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। वहीं लोगों से अपील किया कि आज पुलिस लाइन में होनेवाले कार्निवल में बड़ी संख्या में शामिल हों।



