समाजसेवी एवं उद्योगपति पवन गुटगुटिया को जन्मदिन पर विशेष बधाई
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के समाजसेवी एवं उद्योगपति पवन गुटगुटिया को उनके जन्मदिन पर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की ओर से विशेष बधाई दी गई। बैंक के अधिकारी उनके घर पर आये और श्री एवं श्रीमती गुटगुटिया ने मिलकर केक काटा। बैंक की ओर से ब्रांच मैनेजर 1साजिद खान एवं गौरव प्रसाद उपस्थित थे। श्री गुटगुटिया को जन्मदिन पर हमारा संकल्प के अजय सिंह, अजय खेतान, इंटक नेता हरजीत सिंह, अधिवक्ता संग्राम सिंह आदि ने बधाई दीय



