Indian Railway ने रिजर्वेशन में किया बड़ा बदलाव
बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता: भारतीय रेलवे ने टिकटों के लिए अग्रिम आरक्षण अवधि को 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दिया है। यह बदलाव 1 नवंबर से लागू होगा। हालांकि, नए नियम का असर पहले से बुक किए गए टिकटों पर नहीं पड़ेगा। पहले अग्रिम आरक्षण अवधि 1 अप्रैल, 2015 तक 60 दिन थी। इसके बाद सरकार ने बुकिंग अवधि को बढ़ाकर 120 दिन कर दिया।




उस समय रेलवे ने कहा था कि आरक्षण अवधि को 120 दिन आगे बढ़ाने से दलालों को हतोत्साहित किया जा सकेगा क्योंकि इसमें रद्दीकरण शुल्क अधिक लगेगा।
हालांकि, तब कई लोगों ने तर्क दिया था कि 120 दिन की अग्रिम अवधि का उद्देश्य केवल अतिरिक्त 60 दिनों के लिए ब्याज के रूप में नकदी की कमी से जूझ रहे रेलवे के लिए कुछ अतिरिक्त राजस्व प्राप्त करना था और साथ ही रद्दीकरण की संख्या भी बढ़ गई थी।