ASANSOL

Asansol : तृणमूल का विजया मिलन

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल के रविंद्र भवन में आज आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक तो टीएमसी की तरफ से विजया सम्मेलन का आयोजन किया गया मौके पर यहां मंत्री मलय घटक  विधायक हरे राम सिंह, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, जिला महिला टीएमसी अध्यक्ष आशिमा चक्रवर्ती, बोरो अध्यक्ष राजेश तिवारी रणवीर सिंह जीतू समेत विभिन्न वार्ड के पार्षद और टीएमसी कार्यकर्ता और नेता उपस्थित थे। इस मौके पर सभी ने विजयादशमी की बधाई दी।

विधायक हरे राम सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा बंगाल का सबसे बड़ा त्यौहार है लेकिन जिस तरह से राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल के इस सबसे बड़े त्यौहार को विश्व मंच पर पहचान दिलवाई है उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की कोशिशें की वजह से ही बंगाल के दुर्गा पूजा को यूनेस्को की तरफ से अवार्ड मिला है उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का कहना है कि धर्म सबका अपना जाति मामला हो सकता है लेकिन उत्सव सभी के लिए है जिसमें समाज के सभी वर्गों को सम्मिलित होने की आवश्यकता है और किसी सोच को ध्यान में रखते हुए टीएमसी का हर कार्य करता दुर्गा पूजा मैं शामिल होता है और समाज को एक सूत्र पिरोने की कोशिश करता है ।

वही मंत्री मलय घटक ने कहा कि आज विजया सम्मेलन का आयोजन किया गया है। आसनसोल नार्थ ब्लॉक  की तरफ से इसका आयोजन किया गया है।‌ उन्होंने कहा कि टीएमसी का हर कार्यकर्ता ममता बनर्जी के आदर्शों पर चलते हुए हर धर्म के उत्सव में समान रूप से सम्मिलित होता है। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसी शक्तियां हैं जो बंगाल की इससे गंगा जमनी तहजीब को तोड़ना चाहती हैं ऐसी शक्तियों से सावधान रहने की जरूरत है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *