Asansol Avinov Ginni House में धनतेरस के मौके पर आकर्षक ऑफर
बंगाल मिरर, आसनसोल: दिवाली और धनतेरस के मौके पर शायद ही ऐसा कोई होगा जो गहनों की खरीदारी ना करता हो चाहे वह सोने के गने हो या चांदी या फिर सोने के सिक्के या चांदी के सिक्के हर एक परिवार की तरफ से यह कोशिश रहती है कि धनतेरस के पवित्र मौके पर इनकी खरीदारी की जाए लेकिन जिस तरह से सोने और चांदी की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है उससे लोगों की पेशानी पर बल पड़ गए हैं। ऐसे में लगभग 100 साल पुराने अभिनव गिन्नी हाउस की तरफ से ग्राहकों के लिए धनतेरस के अवसर पर तमाम तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं
इस बारे में अभिनव गिन्नी हाउस के कर्णधार अभिनव केसरी से बात की उन्होंने बताया कि आसनसोल में अभिनव गिन्नी हाउस जो की जीटी रोड के किनारे राहा लेन इलाके में स्थित है उसे 25 साल हो गए हैं और वही अभिनव गिनी हाउस के ऊपर अभिनव जेम्स एंड ज्वैलरी हाउस को भी 3 साल हो चुका है दूसरी तरफ जमुरिया में जो उनकी दुकान है उसे अगले साल 100 साल हो जाएंगे अभिनव केसरी ने बताया कि धनतेरस के अवसर पर उनके प्रतिष्ठान की तरफ से ग्राहकों के लिए तमाम तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं हर हर एक ग्राम सोने की खरीदारी पर ₹100 की छूट दी जा रही है वहीं जेमस्टोन पर 5% और डायमंड पर 20% के छूट दी जा रही है
अभिनव केसरी ने बताया की यूं तो आसनसोल में ऐसे बहुत से गहनों की दुकानें हैं लेकिन अभिनव के लिए हाउस को लेकर लोगों का विश्वास बन गया है और इसीलिए धनतेरस जैसे पवित्र मौके पर लोग जब गहनों या बहुमूल्य रतन की खरीदारी का सोचते हैं तो उनके मन में पहला नाम अभिनव गिनी हाउस का ही आता है उन्होंने कहा कि भले ही सोने चांदी की कीमत में इस साल काफी ज्यादा बढ़ोतरी हो गई है लेकिन लोग फिर भी खरीदारी कर रहे हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभिनव गिनी हाउस में मंथली स्कीम का भी प्रावधान है जिसका लाभ ग्राहक उठा सकते हैं