अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर जब्त, सिंडिकेट सक्रिय
बंगाल मिरर, आसनसोल:: कुल्टी थाने के सांकतोड़िया फांड़ी की पुलिस ने अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टरों को जब्त किया। दो ट्रैक्टरों को सुभाष मोड़ से और दो को गंगुटिया रोड से जब्त किया गया है, हालांकि इस घटना में दो ट्रैक्टर चालकों को गिरफ्तार किया गया है दो अन्य ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहे घटना की जांच में जुटी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गौरतलब है कि एनजीटी और प्रशासन के निर्देशों को ठेंगा दिखाते हुए दामोदर और अजय नदी के विभिन्न घाटों पर बालू माफिया सक्रिय है। जो प्रशासन को चुनौती देते हुए बालू का अवैध कारोबार चला रहे हैं।




विभिन्न हिस्सों में बालू माफिया तारकेश्वर, परवेज, अश्विनी, पप्पू,विवेक के नेतृत्व में सिंडिकेट सक्रिय है जो दामोदर से लेकर अजय के घाटों पर बालू का अवैध कारोबार संचालित करता हैदामोदर नदी के कुल्टी अंचल के घाट, बर्नपुर के कालाझरिया, डामरा, तिराट, रानीगंज, अजय नदी के घाटों पर बाराबनी, जामुड़िया, पांडवेश्वर इलाके में बालू माफिया अवैध बालू खनन सरकार को चूना लगा रहे हैं।