Asansol सिटी बस स्टैंड में सीसीटीवी लगाए जाएंगे
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल सिटी बस स्टैंड पर हर गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सुरक्षात्मक उपाय शुरू कर दिए गए हैं। इसके मद्देनजर बस स्टैंड के हर कोने में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। आसनसोल नगरनिगम ने इसके लिए प्रक्रिया भी शुरु कर दी है। कुल 16 कैमरे लगाने के लिए आवंटन भी कर दिया गया है। सीसीटीवी कैमरे के जरिए आसनसोल पुलिस चप्पे चप्पे पर नजर रखेगी। मालूम हो कि आइएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया द्वारा लगातार बस स्टैंड के विकास को लेकर मांग कर रहे थे। जिसके बाद मेयर बिधान उपाध्याय के निर्देश पर नगरनिगम द्वारा इस दिशा में कदम उठाया जा रहा है। सीसीटीवी लगाने के लिए नगरनिगम की टीम ने गुरुवार को बस स्टैंड का दौरा भी किया है।
आसनसोल का बस स्टैंड काफी व्यस्त है। यहां से हर दिन दर्जनों बसें विभिन्न इलाकों के लिए प्रस्थान करती हैं। हजारों की संख्या में यात्री आना जाना करते हैं। बसों में कौन जा रहा है क्या लादा जा रहा है इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही थी। बस जब स्टैंड से निकलती थी तब जाकर जीटी रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे की नजर में वह आता था। इससे जांच में परेशानी होती थी। बसों में किसी प्रकार के काेई आपराधिक गतिविधि ना हो इसके लिए लंबे समय से सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की मांग की जा रही थी, जो अब फलिभूत होता दिख रहा है। राजू अहलूवालिया ने कहा कि नगरनिगम द्वारा सीसीटीवी लगाने की पहल अच्छी बात है। बस स्टैंड में और भी काफी कार्य बाकी है। आशा है कि नगरनिगम द्वारा जल्द ही उन कार्यों को भी किया जाएगा और यात्रियों को काफी सुविधा मिल पाएगी।