SAIL STRIKE : यूनियनों का दावा पहली पाली में 90% सफल रहा
बंगाल मिरर, बर्नपुर :SAIL STRIKE : यूनियनों का दावा पहली पाली में 90% सफल रहा। बकाया एरियर भुगतान एवं सम्मानजनक बोनस समेत विभिन्न मांगों को लेकर केंद्रीय श्रमिक संगठनों द्वारा बुलाई गई हड़ताल का सेल के विभिन्न यूनिटों में असर देखने को मिल रहा है। श्रमिक संगठनों का दावा है की पहली पाली में हड़ताल 90% असरदार रहा। वहीं बर्नपुर एवं दुर्गापुर में तृणमूल हड़ताल के विरोध में उतरी इसे थोड़ा तनाव देखने को मिला। सीआईएसएफ एवं पुलिस ने कर्मियों को प्लांट में प्रवेश करवाया।
इंटक के नेता हरजीत सिंह ने कहा कि विभिन्न भागों के समर्थन में हड़ताल का किया गया है इसमें स्थाई और अस्थाई दोनों प्रकार के श्रमिकों के विभिन्न मांगों को प्रबंध तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है उन्होंने कहा कि इससे पहले कई बार इन मांगों को लेकर प्रबंधन से बातचीत की गई थी लेकिन जब इसका कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला तब आखिरकार हड़ताल किया जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रबंधन की तरफ से हड़ताल को तोड़ने के लिए श्रमिकों को धमकाने की खबरें आ रही हैं उन्होंने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि वह इस तरह किसी से भी हरकत से बाज आए उन्होंने कहा कि प्रबंधन के विरोध के बावजूद कर्मी स्वतंत्र रूप से हड़ताल में शामिल हुए। पहली पाली में सभी जगह हड़ताल काफी असरदार रही है।
बर्नपुर के अलावा दुर्गापुर कुल्टी में भी कर्मी हड़ताल के समर्थन में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं