ASANSOL

Suvendu Adhikari पर दासू का पलटवार

बंगाल मिरर, आसनसोल : आज बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी अंडल एयरपोर्ट पर पहुंचे थे उन्होंने अंडाल एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी पर करारा प्रहार किया था इसे लेकर राज्य टीएमसी सचिव नेता वी शिवदासन दासु ने अपने फेसबुक पेज पर लाइव आकर शुभेंदु अधिकारी के आरोपों पर पलटवार कल जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि शुभेंदु अधिकारी एक समय ममता बनर्जी को अपना आदर्श मानते थे शुभेंदु अधिकारी कहते थे कि वह ममता बनर्जी को देखकर ही वह राजनीति में आए हैं ऐसे मे शुभेंदु अधिकारी ममता बनर्जी को लेकर जिस तरह की बेतुकी बातें कर रहे हैं वह बेहद खराब है। उन्होंने कहा कि सुवेंदु अधिकारी ने कहा की आरजी करकी घटना के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोषी हैं। दासु ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी को इस तरह की बातें कहने से शर्म आनी चाहिए ममता बनर्जी ने पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए शुरू से ही कोशिश की थी ।

उन्होंने कहा कि कल अमित शाह बंगाल के दौरे पर आए थे और उन्होंने कहा था कि 2026 से चुनाव से पहले एक करोड़ नए सदस्य भाजपा को बनाने होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा का लोगों की नब्ज के साथ  कोई सरोकार नहीं है।  उन्होंने कहा कि इस तरह के दावे 2021 विधानसभा चुनाव के पहले भी किए गए थे लेकिन उन चुनाव में भाजपा को भारी हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि शुभेंदु अधिकारी का दिमाग खराब हो गया है।

उन्होंने शुभेंदु अधिकारी पर यह कहकर तीव्र प्रहार किया कि वह आज ममता बनर्जी को बदनाम करके राजनीतिक रोटियां सीखना चाहते हैं लेकिन ऐसा नहीं होने वाला दासु ने कहा कि जो कोई भी उनकी नेत्री ममता बनर्जी और नेता अभिषेक बनर्जी के खिलाफ बोलेगा उसका विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीएमसी से सारे फायदे उठाकर आज शुभेंदु अधिकारी टीएमसी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का रहे हैं यह शर्म की बात है दरअसल कुछ प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां जैसी राजनीतिक पार्टियों की वजह से आज केंद्र में भाजपा सत्ता में है उन्होंने नाम लेकर चंद्रबाबू नायडू जनता दल यूनाइटेड जैसे पार्टीयों का नाम लिया जिनमें समर्थन की वजह से भाजपा सत्ता में है उन्होंने कहा कि अगर यह पार्टियां जाग गई और इन्हें अपनी गलतियों का एहसास हो गया भाजपा की तरफ से कहीं छिपाने की जगह नहीं मिलेगी । उन्होंने कहा कि जिस सुवेंदु अधिकारी को कमरे पर पैसे लेते हुए देखे गए थे आज वह  । ममता बनर्जी जैसी शख्सियत को भ्रष्टाचार पर सीख दे रहे हैं यह शर्म की बात है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *