PANDESWAR-ANDAL

Suvendu Adhikari का विवादित बयान

बंगाल मिरर, अंडाल : बंगाल विधानसभा  के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी आज अंडल एयरपोर्ट पहुंचे । वह चुनाव प्रचार के लिए झारखंड रवाना हुए। एयरपोर्ट से निकलते हुए उन्होंने कहा कि अगर बंगाल में निष्पक्ष चुनाव हो तो बंगाल का कोई भी सनातनी वोटर टीएमसी को वोट नहीं देगा उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में बंगाल में किसी भी सनातनी वोटर को टीएमसी द्वारा वोट देने नहीं दिया गया था जिस वजह से बंगाल में टीएमसी की जीत हुई थी।

वही जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन के बारे में शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि वह पहले से ही जूनियर डॉक्टरों के साथ थे लेकिन जिस दिन जूनियर डॉक्टरों ने ममता बनर्जी के साथ समझौता कर लिया उसके बाद से वह जूनियर डॉक्टरों के साथ नहीं है उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के साथ किसी भी प्रकार का समझौता उन्हें स्वीकार नहीं है।

उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह बंगाल के दौरे पर आए थे उन्होंने बंगाल की राजनीतिक स्थिति को लेकर कुछ टिप्पणी की थी और प्रदेश में भाजपा सदस्यों की संख्या बढ़ने पर जोर दिया था इस पर शुभेंदु अधिकारी ने किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया उन्होंने कहा कि अमित शाह एक बहुत बड़े नेता हैं और वह एक कार्यकर्ता मात्र हैं इसलिए अमित शाह की किसी बात पर वह टिप्पणी नहीं कर सकते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *