Asansol काली पूजा पंडालों का सुवेंदु अधिकारी ने किया उद्घाटन, सनातनियों को ठेस पहुँचाने वालों को चेतावनी
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 57 के बड़तोड़िया और बाराबंकी के नूनी मोड़ इलाके मे काली पूजा पंडाल का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया था, जिस उद्घाटन समारोह मे भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृष्णनेंदू मुखर्जी के साथ उपस्थित हुए, पूजा पंडाल के बाहर भाजपा के अन्य नेताओं व कर्मियों ने उनकी जोरदार स्वागत की, जिसके बाद सुवेंदु अधिकारी ने पूजा पंडाल का उद्घाटन फीता काटकर किया, जिसके बाद वह पूजा मंडप मे प्रवेश हुए, उन्होने माँ काली को जावा फूल का माला अर्पित कर उनकी आर्ती भी की व उनका आशीर्वाद लेकर वह मंडप के ठीक बगल मे बने एक मंच पर पहुँचे जहाँ उन्होने पूजा के आयोजक अमर बाउरी सहित उनसे जुड़े कई अन्य लोगों को आभार प्रकट किया। इसके अलावा उन्होने उनको व इलाके के लोगों सहित पुरे देश वासियों को काली पूजा की बधाई भी दी।
, जिसके बाद उन्होने मंच से तमाम हिंदू धर्म के लोगों को एक जुट होकर सनातन धर्म को बचाने व उसे विश्व स्तर पर आगे बढ़ाने की आह्वान की, उन्होंने हिन्दुओं को सनातनी परंपरा एक बार फिर लागु करने की बात कहते हुए यह कहा की वह गिता, पुराण, रामायण, महाभारत, राम चरित्र मानस, हनुमान चालीसा जैसी अन्य धार्मिक किताबों का अध्यन व पाठ करें, संध्या दीप जलाएं, तुलसी पूजन उल्लू व शंख ध्वनि बजाएँ, हिंदू सनातन धर्म को बजाएँ, क्योंकि बांग्लादेश मे करीब 596 हिन्दुओं के मंदिरों को तोड़ दिया गया, क्योंकि 17करोड़ आबादी मे महज दो करोड़ हिन्दुओं की वहाँ संख्या है।
उन्होने कहा बांग्लादेश के इस पार रहने वाले लोग राजनीती बाद मे करें भत्ता पाने का काम बाद मे करें पहले वह अपने माथे का टिका, गले का कंठीमाला, महिलाओं के माथे का सिंदूर, उनके हाँथो का सांखा पोला पहले बचाने का काम करें, उन्होंने कहा 500 वर्ष बाद हिंदू सनातनियों का सपना सच हुआ है, अयोध्या मे श्री राम मंदिर बना है, जिसके लिये हमारे कई सनातनियों ने अपनी बलिदानी दी है, उन्होंने कहा ब्रह्माण्ड की जब श्रीस्टि हुई तब से सनातन धर्म है, उन्होने कहा काजीस्तान से लेकर अफगानिस्तान तक नेपाल से लेकर बंगालदेश तक, भूटान से लेकर श्रीलंका और पाकिस्तान हमरा था, चिन मे भी भारत का हिस्सा था पर मुग़ल और ब्रिटिश शासन के दौरान अब हमारा भारत का एक छोटा सा हिसा बच गया, ।
इस दौरान उन्होने ममता सरकार पर भी निशाना साधा उन्होंने बंगाल मे आयुष्मान भारत कार्ड नही लागु करने देने की बात कही, उन्होने कहा की पुरे देश मे आयुष्मान भारत लागु है लोग उस कार्ड से स्वास्थ्य लाभ उठा रहे हैं, पर स्वास्थ्य साथी कार्ड से किसी भी नर्सिंग होम मे मरीजों का इलाज नही हो रहा, मरीजों को बोला जा रहा है की बेड खाली नही है, वहीं जो मरीज कैस पैसे दे रहे हैं उनको सभी तरह का स्वास्थ्य लाभ मिल रहा, यहीं नही उन्होंने बंगाल मे चल रहे आवास योजना को लेकर कहा की आवास योजना को लेकर राज्य मे राजनीती की जा रही है