Asansol में इस स्टेशन पर 500 करोड़ से बनेगा ROR, डीआरएम ने किया निरीक्षण
मेन लाइन के लिए होगा एलिवेटेड प्लेटफार्म
बंगाल मिरर, सीतारामपुर : ( Asansol New Rail Project ) आसनसोल रेल मंडल प्रबंधक चेतनानंद सिंह सीतारामपुर रेलवे स्टेशन मे होने वाले बाईपास का कार्य किया का निरीक्षण किया उनके साथ रेल मण्डल के उच्च अधिकारी गण उपस्थित थे।
इस कार्य में रेल करीबन 500 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
सर्वप्रथम मंडल प्रबंधन अपने अधिकारियो के साथ लोकल ट्रेन से सीतारामपुर स्टेशन पहुंचे वहां से ईस्ट केविन से लेकर सीतारामपुर तीन, दो ओर एक नबर पेलटफ होते हुए सीतारामपुर आर पी एफ होते हुए नीचे बाजार तक पहुंचे।




मंडल रेल प्रबंधक श्री सिंह ने बताया कि सीतारामपुर स्टेशन में बाईपास बनने जा रहा है या बईपास
बोराचक स्टेशन से एक फ्लाईओवर मेंउठेगी उठेगी जो की सीतारामपुर स्टेशन के एक नंबर दो नंबर तीन नंबर के अंत तक ईस्ट केबिन तक पहुंचेगी।
यह बाईपास सीतारामपुर स्टेशन के ऊपर से जाएगी उन्होंने कहा कि गया और पटना रूट में जो ट्रेन जाती है इसके लिए एक लाइन के ट्रेन को रोकना पड़ता था। जिस समस्या को समाप्त करने के लिए बोराचक से एक फ्लावर बाईपास बनेगा जो की सीतारामपुर स्टेशन ऊपर होते हुए ईस्ट केबिन में उतरेगी वहीं उन्होंने बताया कि सीतारामपुर स्टेशन में ऊपर और नीचे दोनों जगह प्लेटफार्म की किया जाय गा।
साथ.ही दो विशेष लाइन भी बढ़ोतरी की जाएगी बाईपास की लइन
डायरेक्ट मैन लाइन से कॉन्केट हो जाएगी इससे गया लाइन के ऊपर से पटना रूट की ट्रेन
बाईपास से चली जाएगी। यह कार्य रेलवे द्वारा किया जा रहा है जिसका टेंडर भी किया जा चुका है। जिसके निरक्षण के लिए हमारी टीम पहुंची हैं। सीतारामपुर का विकास कैसा किया जाएगा जिसका भी निरीक्षण कया गया सीतारामपुर में यह एक बहुत बड़ा काम हो रहा हैं जिसको लेकर सीतारामपुर स्टेशन क्षेत्र का किस प्रकार विकस किया इस पर भी हम कार्य कर रहे हैं।
We r the public of sitarampur waiting for the same. Thanks to DRM who surprised to all .