छठ की तैयारी में जुटा ली क्लब
बंगाल मिरर, आसनसोल : दीपावली के बाद अब लोग आस्था के महापर्व छठ की तैयारी शुरू हो गई है आगामी 7 नवंबर को आस्था के महापर्व श्री श्री रवि षष्ठी छठ व्रत को ली क्लब का 47 वां साल ऐतिहासिक बनाने के लिए ली क्लब के सचिव कृष्णा प्रसाद एवं ली क्लब के सभी कर्मठ सदस्य ने कमर कस ली है, डाना तूफान की वजह से जो कल्ला प्रभु छठ घाट की क्षति और स्थिति खराब हुई है उसी को दुरुस्त करने के लिए प्रभु छठ घाट पर ली क्लब के सचिव कृष्णा प्रसाद ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है।




छठ व्रत करने वाले के लिए घाट को पवित्र और जल को निर्मल बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत करने में जुट गए हैं और उन्होंने कहा आने वाले छठ पूजा में प्रभु छठ घाट सभी सुख सुविधायुक्त घाट को मनोरम और दर्शनीय बनाएंगे यही हमारे समस्त ली क्लब के सदस्यों का संकल्प है।