ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP ने लिया बड़ा एक्शन, सीटू नेता  सस्पेंड

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: SAIL ISP ने लिया बड़ा एक्शन, सीटू नेता  सस्पेंड। बकाया एरिया के भुगतान एवं सम्मानजनक बोनस की मांग को लेकर स्टील उद्योग में पांचो केंद्र यूनियनों की हड़ताल के बाद अब सेल प्रबंधन क्रिया मोड में आ गया है सेल एसपी में अब तक वार्निंग लेटर जारी किया जा रहा था लेकिन अब प्रबंधन ने कल एक्शन भी लेना शुरू कर दिया है प्रबंधन में सीटू नेता को ना सिर्फ चार्जशीट जारी किया बल्कि सस्पेंड भी कर दिया है इसे लेकर कर्मियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है वही सीटू इसके खिलाफ आंदोलन की तैयारी में जुड़ गया है

साले आईएसपी ने सीटू नेता पुलक चक्रवर्ती को सेल आईएसपी द्वारा जारी निलंबन आदेश में लिखा गया है कि  आईएसपी के स्थायी आदेशों के अनुसार आपके विरुद्ध गंभीर कदाचार के आरोप लगाए गए हैं। औपचारिक आरोप पत्र (चार्ज शीट ) अलग से जारी किया जा रहा है।  चूंकि आपके विरुद्ध लगाए गए आरोप गंभीर प्रकृति के हैं, इसलिए आपको मामले में आगे की कार्यवाही तथा अंतिम आदेश आने तक तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि के दौरान आप नियमों के तहत स्वीकार्य निर्वाह भत्ता पाने के हकदार हैं। निलंबन अवधि के दौरान आपको लाभकारी रोजगार, व्यवसाय या व्यवसाय में संलग्न नहीं होना चाहिए। इस आशय का एक घोषणापत्र आपको प्रत्येक माह के अंत में उप महाप्रबंधक (वित्त) वेतन को प्रस्तुत करना होगा।

 प्रबंधन की अनुमति के बिना आपको न तो कार्यस्थल में प्रवेश करने दिया जाएगा और न ही स्टेशन छोड़ने दिया जाएगा। आपको निलंबन अवधि के दौरान प्रतिदिन प्रबंधक (शिक्षा) के कार्यालय में 3, द रिज, बर्नपुर में रिपोर्ट करने तथा सभी कार्य दिवसों में सुबह 9:15 बजे तथा शाम को 5:30 बजे उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने की सलाह दी जाती है। आपको अपना फोटो पहचान पत्र तत्काल मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) के कार्यालय में जमा करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *