कल्ला प्रभु छठ घाट पर कृष्णा प्रसाद द्वारा 5 नवंबरको पूजन सामग्री का वितरण होगा
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल कल्ला प्रभु छठ घाट पर ली क्लब के सचिव कृष्णा प्रसाद के तरफ से 5 नवंबर की सुबह श्री श्री रवि षष्ठी छठ पूजा के उपलक्ष्य में सभी छठ व्रतकारियों के हित एवं जरूरत को देखते हुए प्रत्येक साल की तरह इस साल भी पूजन एवं अर्ग सामग्री का वितरण किया जाएगा।
ली क्लब के सचिव कृष्ण प्रसाद ने कहा कि जिस तरह से महंगाई और लोगों की जरूरत बढ़ी है। उसे देखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पूजन एवं अर्ग सामग्री का वितरण 5 नवंबर किया जाएगा। सचिव सह विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने निवेदन किया कि आस्था के महापर्व में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सनातनी व्रतकारी कल्ला प्रभु छठ घाट पहुंचकर इसका लाभ उठाएं।