आसनसोल राधे-राधे फाउंडेशन द्वारा छठ पूजा सामग्री वितरण
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल राधे-राधे फाउंडेशन की ओर से गुरुवार को स्थानीय धादका रोड मंगल पांडे सेतु के निकट छठ पूजा को लेकर व्रतियों के बीच पूजा की सामग्री का वितरण किया गया। सामग्री में कद्दू, सूप, अगरबत्ती आदि शामिल हैं। मौके पर नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। चार सौ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री वितरण किया गया।













चेयरमैन ने कहा कि छठ पूजा एक महान आस्था का पर्व है। इसमें साफ सफाई से लेकर शुद्धता का अधिक ख्याल रखा जाता है। राधे-राधे फाउंडेशन की तरफ एक सराहनीय प्रयास है। मौके पर राधे-राधे फाउंडेशन के विशाल गुप्ता, गणेश गुप्ता, लल्ला सिंह, लक्की सिंह,गौरव कुशवाहा, संजय गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।





