ASANSOL

सीतारामपुर में छठ घाट बेहाल, रेलवे उदासीन

बंगाल मिरर, आसनसोल: सीतारामपुर रेलवे पम्पू तालाब की साफ सफ़ाई के साथ महापर्व छठ घाट पर उपस्थित छठव्रतियों के लिये सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए इसके लिये आसनसोल डीआरएम के पास भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने लिखित आवेदन पत्र दिया गया। उक्त आवेदन पत्र आसनसोल जिला कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सह आसनसोल जिला भाजपा सदस्य विनोद सिंह सोलंकी एवं कुल्टी विधानसभा के भाजपा नेता सह समाज सेवक टिंकु वर्मा ने दिया। सीतारामपुर पम्पू तालाब के साफ़ सफ़ाई के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर आसनसोल जिला कोर्ट के अधिवक्ता सह भाजपा नेता बिनोद सिंह सोलंकी ने कहा छठ घाट की अवस्था को देख डीआरएम आसनसोल को पत्र लिखा गया। रेलवे का तालाब हैं छठ घाट की साफ सफ़ाई भी रेलवे को करना हैं। 10 वर्षों से हम टिंकु जी, विवेकानंद भट्टाचार्य जी दुर्गापूजा के बाद ही साफ सफ़ाई को लेकर आवेदन पत्र देते आ रहे हैं। इस बार हम से चूक हुआ हम पत्र देने में विलंब कर गए । परतुं न रेलवे और न ही नगरनिगम की ओर से खुद कोई साफ सफ़ाई को लेकर कोई सक्रिय भूमिका नहीं दिखा था।

इस बाबत हमें लिखित ज्ञापन आज देना पड़ा। वही इस संदर्भ में कुल्टी विधानसभा के भाजपा युवा नेता सह समाज सेवक टिंकु वर्मा ने कहा रेलवे को प्रत्येक वर्ष हमें याद दिलानी पड़ती हैं यह पम्पू तालाब आप का हैं और यहाँ सनातन धर्म का सबसे प्रमुख पवित्र महापर्व छठ घाट की साफ सफ़ाई का जिम्मा रेलवे का हैं। महापर्व छठ पूजा का वह समय सीतारामपुर पम्पू तालाब छठ घाट ने देखा हैं माननीय प्रधानमंत्री जी को ट्यूटर से आवेदन करने पर युद्ध स्तर में साफ सफ़ाई और सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया था। श्री वर्मा ने कहा महापर्व छठ पूजा सीतारामपुर में शांति पूर्ण से हमेशा मनाई गई हैं और इस बार भी रेलवे प्रशासन की मदद से सम्पन्न होगा।

पार्षद अमित तुलस्यान ने कहा कि छठ घाट की सफाई कर नगर निगम द्वारा कराई गई है वहां श्रद्धालुओं किसी तरह के परेशानी नहीं होगी वहां सभी तरह की तैयारी की गई है हर वर्ष की तरह वहां श्रद्धालुओं की सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। लोग आकर जमीनी हकीकत देखें इस तरह की अफवाह या गलतफहमी में ध्यान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *