ASANSOL

ADPC – ESI की संयुक्त पहल, नर्सिंग छात्रायें सीखेंगी सेल्फ डिफेंस, एक महीने की ट्रेनिंग

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट तथा ईएसआई हॉस्पिटल के साझा प्रयास से आज ईएसआई अस्पताल परिसर में महिलाओं के लिए आत्मरक्षा के गुर सीखने के शिविर की शुरुआत हुई। यह शिविर अगले एक महीने तक चलेगा यहां पर प्रशिक्षकों के द्वारा यहां पर नर्सिंग की ट्रेनिंग प्राप्त कर रही 137 महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आज शिविर के उद्घाटन के अवसर पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी सेंट्रल ध्रुव दास ईएसआई हॉस्पिटल के सुपरिंटेंडेंट डॉ अतनु भद्र तथा पुलिस आयुक्तालय के तमाम बड़े अधिकारी और ईएसआई हॉस्पिटल के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

इस मौके पर डाक्टर अतनु भद्र ने कहा कि वह आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आभारी हैं जिन्होंने उनके नर्सिंग छात्राओं के लिए इस शिविर का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि जब भी ईएसआई हॉस्पिटल में कोई कार्यक्रम होता है आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से उन्हें पूरा सहयोग मिलता है

वहीं डीसी सेंट्रल ध्रुव दास ने बताया कि महिलाओं पर ऐतिहासिक रूप से काफी अत्याचार होते रहे हैं इसलिए महिलाओं को आत्मरक्षा की कला सीखनी बहुत जरूरी है और अगले 1 महीने तक प्रशिक्षक उन्हें इसी का प्रशिक्षण देंगे उन्होंने ट्रेनिंग प्राप्त करने वाली नर्सिंग छात्राओं को हिदायत दी कि क्योंकि वह पहली बार इस तरह का प्रशिक्षण हासिल करेंगी इसीलिए उन्हें काफी सावधानी बरतते हुए प्रशिक्षण लेना होगा ताकि उन्हें चोट ना लगे लेकिन उन्होंने कहा कि इस तरह का प्रशिक्षण हासिल करना हर एक महिला के लिए जरूरी है ताकि उनमें आत्मविश्वास पैदा हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *