आनन्दम रेसिडेंसी प्रांगण में कार्तिक मास के दीप दान का आयोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आज आनन्दम रेसिडेंसी प्रांगण में कार्तिक मास के दीप दान कार्यक्रम के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन, भजन अनुष्ठान, आरती, दीप दान एवं प्रसाद का आयोजन किया गया था । हजारों की संख्या में भक्त उपस्थित थे । सभी ने मिलकर कार्यक्रम को भव्य एवं भक्तिमय बना दिया था । लग रहा था कार्तिक मास में भगवान खुद आनन्दम रेसिडेंसी में पधार गयें हैं ।
कार्यक्रम को श्रीमती निभा प्रकाश ने इतनी अच्छी तरह से संचालन किया था कि सभी भक्तों ने उनकी भुरी भुरी प्रशंसा कर रहे थे । कार्यक्रम में गणमान्य लोगों के अलावा आनन्दम रेसिडेंसी के अधिकारी कर्मचारी एवं आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के सचिव शम्भू नाथ झा एवं पत्नी मीरा झा उपस्थित थे ।